• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

देर शाम को हुई मूसलाधार बरसात

Posted on: Mon, 26, Jun 2023 9:32 AM (IST)
देर शाम को हुई मूसलाधार बरसात

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच शहर व जिले में रविवार की देर शाम को एक घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई। मौसम की पहली बरसात होने से लोगो में ओर जहाँ खुशी देखने को मिली वहीं बरसात ने पालिका के प्रीमानसून काम की पल कर रख दी। शहर में सेवाश्रम रोड,कसक गरनाला सहित विविध इलाके में पानी भर जाने से लोगो को काफी परेशानी का सामना क रना पड़ा। भरुच शहर में पहली बरसात होने से बालकों में काफी खुशी देखी गई। बरसात में बालक भीग कर बरसात का लुत्फ लेते देखे गये।

भरुच शहर में तीन करोड़ रुपए के खर्च से बन रही सेवाश्रम रोड़ पहली बरसात में ही डूब गई थी। पालिका प्रमुख अमित चावड़ा ने स्थल पर आकर जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण किया व पानी की निकासी के लिए प्रबंध कराया। पहली बरसात में स्टेशन रोड मिश्र स्कूल में घटादार वृक्ष गिर गया। वृक्ष गिरने से कुछ देर तक के लिए यातायात जाम की समस्या का सामना लोगो को करना पड़ा। भरुच में नंदेलाव रोड़ पर मढुली सर्कल के पास फेईथ केलवरी स्कूल के सामने जलजमाव होने से सोसायटी इलाके के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि विनोद भाई ने स्थल पर पहुँचकर जेसीबी व पाईप को मंगाकर पानी निकालने की व्यवस्था कराई। स्कूल के सामने बन रही पानी की टंकी की वजह से जलजमाव वाली स्थिति का सामना लोगो को करना पड़ा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन