• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भष्टाचार : पूरी बनी नहीं, कि उखड़ने लगी सड़क

Posted on: Mon, 19, Dec 2022 9:07 AM (IST)
भष्टाचार : पूरी बनी नहीं, कि उखड़ने लगी सड़क

सिद्धार्थ नगरः योगी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गये हैं। हैरानी की बात ये है हालात के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि जववाबदेही से भी भाग रहे हैं। 20 करोड़ की लागत से बने बेंवा भड़रिया तक कुल 11 किमी सड़क का निर्माण हुआ लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया। नतीजा ये हुआ कि सड़क पूर्ण होने से पहले ही इसमें दरारें दिखने लगीं।

शिकायत के बाद सड़क की चार से पांच बार पैचिंग हुई, लेकिन स्थिति वैसी ही है। यहां कहीं भी कोई संकेतक, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाया गया है। भड़रिया गांव के भैसहिया डीह जिले का अंतिम छोर है यहां से बलरामपुर जनपद लगता है, लेकिन यहां भी कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा है। बलरामपुर जनपद से तेज रफ्तार वाहनों का प्रवेश जब भैसहिया गांव में होता है तो दुर्घटना का दायरा बढ़ जाता है।

बेवां तक इस सड़क पर अब तक तीन दर्जन से अधिक लोग वाहन दुर्घटना में जान गंवा चुके हैं। अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक राय ने कहा कि उक्त मार्ग पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर व सांकेतिक बोर्ड लगवाए जाएंगे। इस सड़क पर अनेक दुर्घटनायें हो चुकी हैं, कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लेकिन जिम्मेदार कमीशन के चक्कर में घटिया मानक से सड़कें बनाने से बाज नही आ रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत