• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संगमनगरी में SSP ने काट दिया दारोगा का चालान, मचा हड़कम्प

Posted on: Thu, 07, Apr 2022 9:52 AM (IST)
संगमनगरी में SSP ने काट दिया दारोगा का चालान, मचा हड़कम्प

प्रयागराजः गश्त पर निकले एसएसपी अजय कुमार ने अपने एक दरोगा का ही चालान कटवा दिया। संगम नगरी में बुधवार की शाम बिना नंबर की बाइक लेकर चलना दारोगा को महंगा पड़ गया। उस बाइक पर प्लेट, तो लगी थी पर नंबर गायब थे। फिर क्या था कालिंदीपुरम तिराहे पर खड़ी उस बाइक का चालान करने का आदेश दिया। पता चला कि वह दारोगा की बाइक है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि नियम सबसे के लिए एक समान हैं। एसएसपी अजय कुमार रोजाना की तरह अपने दल-बल के साथ पैदल गस्त पर निकले थे।

देखा कि एक बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर्स नहीं लिखे थे। रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ था। इस पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दारोगा जवाहर और सरकारी गाड़ियों का रख रखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा के दो पहिया वाहन का चालान कर दिया गया। अपने ही दारोगा का भारी भरकम चालान कटने की खबर आग की तरह फैल गई। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी का स्पष्ट निर्देश है कि पहले चरण में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिस, हाईकोर्ट, एडवोकेट, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया और जाति सूचक शब्द आदि लिखे गए वाहनों को विशेष टार्गेट करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इससे आम जनमानस स्वतः ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी