• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र के खिलाफ केस

Posted on: Sun, 12, Jul 2020 11:15 AM (IST)
कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र के खिलाफ केस

उत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुंदन शर्मा) काशीपुर में बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुए भारी इजाफे के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। काशीपुर में कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में पुलिस ने अल्ली खां काली बस्ती के एक डॉक्टर और दिल्ली से आए एक युवक के खिलाफ महामारी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां काली बस्ती में अपना क्लीनिक चलाने वाले डॉ. सुहैल पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों काशीपुर के मुख्य बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र की शादी में शरीक होने दिल्ली से पहुंचा उसके दूसरे पुत्र का स्वास्थ्य खराब होने के चलते जब उसे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया तो चिकित्सको ने उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे सभी लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल कर सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

जिसमें बीते रोज आई कोरोना संक्रमितों की लगभग दर्जन भर से अधिक आई। पुलिस ने व्यापारी पुत्र को सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में दोषी पाया। दोनों ही मामलों के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा देर रात काशीपुर में 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा भी कर दी गई। पुलिस ने डॉक्टर सोहेल और व्यापारी पुत्र जतिन चावला के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर पुलिस ने दोनों ही मामलों में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र की बड़ी भूल मानते हुए दोनों के खिलाफ कोविड-19 महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर शादी समारोह में शामिल हुए लोगों उनके संपर्क सूत्र की जांच में जुट गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।