• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

टाटा मोटर्स ने बांटा भोजन पैकेट, मास्क, सेनेटाइजर

Posted on: Thu, 16, Apr 2020 10:33 AM (IST)
टाटा मोटर्स ने बांटा भोजन पैकेट, मास्क, सेनेटाइजर

पंतनगर, उधम सिंह नगर (कुंदन शर्मा) विनोद कुलकर्णी, प्रमुख, सीएसआर, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बताया कि, कंपनी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी सरकार के प्रयासों का समर्थन करती है। हमें दृढ़ विश्वास है कि सामूहिक प्रयास हमें इस संकट से उबरने और मजबूत बनने में मदद करेंगे। इस संकट से निपटने के लिए कंपनी के कार्यकर्ताओं ने 2350 से अधिक राशन किट वितरित किए गए हैं। जिला अस्पताल में आईवी स्टैंड और लॉकर के साथ 100 बिस्तर के सेट प्रदान किए गए। 10400 से अधिक मास्क और 450 सैनिटाइज़र की बोतलें वितरित की गईं। टाटा मोटर्स ने क्षेत्र के गांवों में प्रवासियों और फंसे समुदायों, शहरी झुग्गी बस्तियों, पारगमन शिविरों और ग्रामीणों, ड्राइवरों, सह-चालकों, मेकैनिकों, ठेका और अस्थायी श्रमिकों, सुरक्षा कर्मियों के लिए भोजन की आपूर्ति किया है। अब तक कंपनी द्वारा ट्रांजिट कैंप और नागला, हल्द्वानी, किच्छा, दिनेशपुर, रुद्रपुर और भाईदाईपुरा के क्षेत्रों में 550 से अधिक पकाए गए भोजन के पैकेट और 1488 राशन के किट वितरित किए गए हैं। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी लाभ उठा रही है, ताकि सरल और आसान एहतियाती उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और सभी लोग अप्रभावित और स्वस्थ रह सकें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी