• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोलूवाला व्यापार मंडल ने बांटे मास्क

Posted on: Sat, 21, Mar 2020 8:40 PM (IST)
गोलूवाला व्यापार मंडल ने बांटे मास्क

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जहां मास्क को लेकर मारामारी मची है वहीं व्यापार मंडल ने धानमंडी के अंदर लोगों में मास्क का वितरण शनिवार को निशुल्क किया। लगभग ढाई सौ से लेकर तीन सौ की संख्या में मास्क फ्री बांटे गए। इस दौरान लोगों में बचाव ही उपाय बताते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर बात करने एंव बार बार हाथ धोने, अफवाहों से बचने तथा इसको लेकर के अन्य जानकारी लोगों को दी गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेस ढाका ने मास्क पहनकर कार्यक्रम की सुरूआत की। इस दौरान व्यापार मंडल संरक्षक सुखदेव सिंह जाखड़, उपाध्यक्ष शिव कुमार डेलू, कोषाध्यक्ष हेतराम सहारण, होटल एसोसिएशन के श्यामसुंदर पारीक, किरयाना एसोसिएशन के प्रेम गोदारा, मनियारी एसोसिएशन के रिंकू सिंगला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले व्यापार मंडल ने व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें प्रशासन सहित केंद्र एंव राज्य सरकार का हर कदम पर सहयोग करने का संकल्प लिया गया। उधर यंहा की पुलिस भी कोरोनो वायरस को लेकर मुस्तेद रही। पुलिस के जवान दिनभर एरिया में गश्त करते हुए लोगों को अनावश्यक भीड़ न करने को कहा गया तथा कल के जनता कर्फ्यू में भी सहयोग करने की अपील की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म