• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उन्नाव रेपकांडः सीबीआई टीम फिर पहुंची रायबरेली

Posted on: Fri, 09, Aug 2019 8:44 AM (IST)
उन्नाव रेपकांडः सीबीआई टीम फिर पहुंची रायबरेली

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के अटौरा में बुधवार सुबह फिर सीबीआई टीम पहुंची, और उन्नाव रेप केस की सघन जांच की। इस बार जांच की अगुवाई एडीशनल डायरेक्टर ने की। चार चश्मदीदों से सामान्य पूछताछ की गई। यूपी-100 के दो कर्मियों के बयान दर्ज हुए।

एसपी से अटौरा के आसपास पिछले पांच साल में हुए सड़क हादसों का ब्यौरा तलब किया गया है। वहीं सीबीआइ लखनऊ मुख्यालय में मौरंग आढ़तियों से पूछताछ का क्रम जारी रहा। सुबह लगभग 10.45 बजे जांच एजेंसी के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा, संयुक्त निदेशक संपत मीना सात सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर घटना के बारे में पहले सीबीआइ टीम से जानकारी ली, जोकि पहले यहां जांच करने आ चुकी है। उन्हें बताया कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार लालगंज की ओर से और ट्रक रायबरेली की तरफ से आ रहा था। सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास कार और ट्रक में टक्कर हुई। फिर प्रवीण सिन्हा ने घटना के चश्मदीद स्थानीय अर्जुन, विपिन, संजय और विशाल से पूछताछ की।

साथ आए अधिकारियों ने वहीं पर यूपी-100 के दो कर्मियों के बयान दर्ज किए। ये वही पुलिसकर्मी हैं जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद टीम रायबरेली के लिए रवाना हो गई। जांच के वक्त डीएम नेहा शर्मा और एसपी सुनील कुमार सिंह भी साथ थे। एसपी से अटौरा के निकट लालगंज-रायबरेली मार्ग पर पांच साल में हुए सड़क हादसों का ब्योरा मांगा गया है। उधर, लखनऊ में सीबीआइ ने मौरंग खरीददार गुरुबक्शगंज के देदौर निवासी कृष्ण चंद और शहर निवासी मौरंग आढ़ती फैजल को फिर पूछताछ के लिए तलब किया। उनसे लगातार तीन दिनों से सवाल जवाब हो रहे हैं। अभी ये पूछताछ का सिलसिला कई दिनों तक चल सकता है, ऐसा स्थानीय कानूनी जानकारों ने बताया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन