• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

एसपी ने लिया बाढ़ का जायजा

Posted on: Wed, 17, Jul 2019 9:36 AM (IST)
एसपी ने लिया बाढ़ का जायजा

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर के पोलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बालुरघाट से लेकर कुमारगंज के डानगी बीओपी तक बढ़ी हुई नदी में नाव पर सवार होकर घंटे भर नदी का जायजा लिया। उन जगहों को चिन्हित किया जहा खतरा ज्यादा है।

जिले के पतिराम से लेकर बालुरघाट डांगीभरा तक संवेदीनशील इलाका है। जैसे जैसे आत्रेई नदी में पानी बढ़ता है इन इलाको के लोगो का जन जीवन प्रभावित होने लगता है। लोगो के घरो में पानी घुस जाता है। जान माल को क्षति होती है। जिला पोलिस अधीक्षक ने बताया की हम पहले से तैआर रहेंगे। पूरी भ्रमण करने से हम जान सकेंगे की कहां कहां क्या खतरा है और कैसे सुरक्षा करनी है।

उन्होंने बताया की कल से ही ये काम शुरु हो जाएगा। लोगो में बाढ को लेकर एक प्रकार की अफवाह भी फ़ैलायी जा रही है हमे उन अफवाहों पर विश्वास नही करना है। बेहतर है की हम खुद देखे और तैयार रहें। मालूम हो की 2017 में आई बाढ़ के समय में एसपी प्रसून बनर्जी ने एक अहम भूमिका अदा की थी लोगो की सहायता करने में। 




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट