• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गुणग्राही गुण को देखते है अवगुण को नहीं-आशिष बापू

Posted on: Mon, 01, Apr 2019 8:08 PM (IST)
गुणग्राही गुण को देखते है अवगुण को नहीं-आशिष बापू

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां बाजार में स्थित संत खडेश्वरी बाबा राम लीला मैदान में आयोजित सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक राष्ट्रीय संत आशिष बापू ने अपने मुखारविंद से ज्ञान. भक्ति एवम वैराग्य की कथा रूपी अमृत वर्षा करते हुवे कहा की परमात्मा द्वारा रचित यह संपूर्ण जगत दोष और गुण का समिश्रण है।

ऐसा कोइ भी जीव नहीं है जिसमें केवल दोष ही दोष हो गुण न हो और जड हो या चेतन इस जगत में ऐसा भी कोइ नहीं जिसके अन्दर केवल गुण ही गुण हो कोइ दोष न हो।पर जो गुणग्राही होते है वह केवल गुण को देखते है दोष को नहीं। पूज्य बापू जी के द्वारा गाये गये भजनों पर उपस्थित श्रोता झूम उठते है। इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में आर्गन पर मुकेश कुमार. तबला पर सुशील चौबे पैड पर अक्षत राज संगत कर रहे है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में मुख्य यजमान कृपाशंकर दास उर्फ पप्पू महंत सपत्नीक. राजेश राय शिक्षक. चौकी प्रभारी असावर हरिनारायण शुक्ल. रविन्द्र यादव साधु जी. भोला राय. आशुतोष राय. अशोक पाण्डेय, हरिशंकर राय, कृपाशंकर राय पुरूष एवम महिलाएं उपस्थित रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म