• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलवामा हमले के विरोध में गाजीपुर में भी गुस्सा

Posted on: Sat, 16, Feb 2019 9:42 AM (IST)
पुलवामा हमले के विरोध में गाजीपुर में भी गुस्सा

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया। जगह जगह पाकिस्तान एवम आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला फूंका गया। लोग अपने हाथों में जलती मोमबत्ती लेकर कैण्डल मार्च पर निकले। सभी के चेहरे पर आक्रोश एवम दुख साफ झलक रहा था।

मशाल जुलूस के साथ जमकर नारेबाजी कर अपना दुख एवम आक्रोश प्रकट किया। महेन्द के एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। डा रेयाज खान. एस के तिवारी. साईमन वार्ला समेत सभी शिक्षकों के द्वारा शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि के साथ दो मिनट का मौन रक्खा गया। मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा हाथ में जलती मोमबत्ती लेकर जुलूस भी निकाला गया। इसमें शशिकांत शर्मा भुंवर. जैनेश कश्यप. गोपाल यादव. राजेश राय पिंटू. गुरूचरण सिंह बग्गा समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे। दुबिंहा मोंड पर स्थित पतंजलि स्टोर पर एक शोक सभा का आयोजन सुभाष सिंह के द्वारा किया गया।

उपस्थित लोग हाथ में बैनर तख्ती एवम जलती मोमबत्ती के साथ नारेबाजी करते हुवे लट्ठूडीह तक गये और पुनः वापस आये। लोगों ने आतंकवाद .पाकिस्तान एवम आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला जलाया। डालिम्स सनबीम गांधी नगर में श्रद्धांजलि सभा निदेशक हिमांशु राय. जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में प्रधानाचार्य डा शिवचरण गौतम. हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर. जय बजरंग आइ टी आई लट्ठूडीह में प्रबंधक हिमांशु राय की उपस्थिति में वीर जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रक्खा गया।

करीमुद्दीनपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय. ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर में डायरेक्टर डाक्टर मसूद अहमद.पी आर इंटर नेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर में प्रिंसिपल. आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचंवर में प्रबंधक यशवंत सिंह. एके इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद में चेयरमैन नेहाल अहमद के उपस्थिति में दो मिनट का मौन रख कर सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। मशाल जुलूस में सुभाष सिंह. दिनेश राय गुड्डू. शिब्बू मिश्रा. प्रताप मिश्रा. अंकुश सिंह. ध्रुव प्रसाद. अनिकेत सिंह. पियुष सिंह. रितेश. पंकज मौर्य. टुनटुन राय. ओम प्रकाश सिंह.राजेश कुशवाहा समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार