• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में जनता मिलन

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 8:39 AM (IST)
प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में जनता मिलन

पिथौरागढ़, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ में प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 35 आवेदनों पर सुनवाई हुई।

अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नही हो पाया प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर आवेदनकर्ता को भी अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनसमस्याओं में महेश राम निवासी जाखनी द्वारा सिवरलाईन से आवासीय भवन को क्षति पहुंचने के संबंध में, कीर्तिबल्लभ निवासी केदार पुनेड़ी द्वारा वृद्वावस्था पेंशन चाहने बावत, प्रकाश नाथ निवासी ग्राम बीसाबजेड़ द्वारा पेयजल लाईन की जांच किये जाने के संबंध में, शमशेर चंद निवासी मूनाकोट द्वारा तडोमिया सीमा पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में थीं। जनता मिलन कार्यक्रम, अपर जिलाधिकारी आर0डी0पालीवाल, पी0डी0 डीआरडीए डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल,मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विद्यासागर कापड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।