• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तरायणी मेले का आयोजन

Posted on: Mon, 14, Jan 2019 11:13 PM (IST)
उत्तरायणी मेले का आयोजन

काशीपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) पूरे देश में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड में जगह-जगह जगा उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया। काशीपुर में भी मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया। डिलीट आल स्टेट मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले में विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों का स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले का मुख्य आकर्षण जागेश्वर की भुवन राम एंड पार्टी का छोलिया नृत्य रहा। मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ सुबह 8ः00 बजे मुख्य यजमान बीके मित्तल ग्रुप के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार मित्तल द्वारा पूजा के उपरांत किया गया।

दोपहर 12ः00 बजे मां सरस्वती के चित्र के समक्ष कौशल के प्रति प्रेरित कर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में स्थानीय टीमों के अलावा काशीपुर के कलाकारों द्वारा पंजाबी राजस्थानी कुमाऊंनी गढ़वाली हरियाणवी व विभिन्न भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मां चामुंडा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पूरन चंद्र कांडपाल ने मकर संक्रांति पर्व है उत्तरायणी मेले की महत्वता पर प्रकाश डाला।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार