• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मिशन खुशियां के लिये कार्यशाला आयोजित

Posted on: Wed, 02, Jan 2019 11:48 PM (IST)
मिशन खुशियां के लिये कार्यशाला आयोजित

रुद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर जनपद मे मिशन खुशियां कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जेसीस पब्लिक स्कूल में आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा, फैसीलेटर, आशा कोर्डिनेटर, आंगनबाडी सुपरवाईजर व सीडीपीओ की जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा मिशन खुशियां महत्वाकांक्षी योजना है। जिन लोगो की पहुंच सरकार तक नही है, लेकिन वे आशा, आंगनबाडी व एएनएम को जानते है इन्हे भी योजनाओ से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होने कहा समाज के हित मे कार्य करना हम सबका दायित्व है यह कार्य ड्यूटी से अधिक समाज सेवा का है।

उन्होने कहा महिलाएं संवेदनशीन होती है इसलिए घर-घर जाकर डाटा तैयार करने का कार्य उन्हे दिया गया है। इस अवसर पर विडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री ़त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा मिशन खुशियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की महत्वपूर्ण कडी है। कार्यशाला मे जिलाधिकारी ने कहा 10 जनवरी से घर-घर जाकर आंकडे लाये जाने है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम का लोगो को जानकारी देने के लिए सशक्त माध्यम है।

उन्होने कहा वे फील्ड मे पारदर्शी कार्य करे ताकि वंचित लोगो को भी योजनाओ का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिम्मेदारी फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला मे 850 से अधिक आंगनबाडी कार्यकत्री व आशा, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्रा, डा0 हरेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।