• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अटल सभागार का उद्घाटन

Posted on: Wed, 29, Aug 2018 9:40 AM (IST)
अटल सभागार का उद्घाटन

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) मण्डलायुक्त मनोज मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह ने जिला पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं उसमें स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार का किया लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सभागार में आयोजित सभा में उन्होनें सीमाओं के पार जाकर विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 अटल जैसी महान विभूति को इस सभागार को समर्पित किया इसके लिए आप साधुवाद के पात्र है। उन्होनें कहा कि अटल जी ने अपने नाम के अनुरूप अटल रहकर कार्य किया और अजातशत्रु नाम को सार्थक किया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन दर्शन अनुकरणीय व प्रेरणा दायक है। यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने इस पुनीत अवसर पर पूरे जनपद और जिला पंचायत फैजाबाद को बधाई दी और कहा कि जिला पंचायत को एक सुन्दर घर मिल गया है। अटल जी राष्ट्र ही नहीं पूरे विश्व के गौरव थे वे महामानव और युग पुरूष थे इनकी महत्ता सार्वदैशिक और सार्वकालिक है। विधायक राम चन्दर यादव ने कहा कि अटल जी के यादगार में इस भवन को उन्हें समर्पित किया है। उनका राजनीतिक में बड़ा योगदान रहा उनका जीवन देश के लिए समर्पित रहा उनके नाम से जनपद में यह पहली शुरूआत है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह ने उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक फैजाबाद विमल सिंह (राजू), पूर्वमंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय, अनूप सिंह, गंगा ंसिंह यादव ने भी अपने विचारो को रखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, राम प्रगट, भोला नाथ ंसिह, रंजीत वर्मा, जिला पंचायत के अधिकारी व सदस्यगण सहित अन्य कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी