• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कुल्लू में बर्फ में फंसे श्रीगंगानगर व बीकानेर के पर्यटक

Posted on: Fri, 22, Dec 2017 11:22 PM (IST)
कुल्लू में बर्फ में फंसे श्रीगंगानगर व बीकानेर के पर्यटक

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में घूमने गए श्रीगंगानगर और बीकानेर के पांच जने बर्फ में फंस गए। उन्हें हिमाचल पुलिस ने देर रात को बचाकर एक गेस्ट हाउस में पहुंचाया।

जिन लोगों ने हिमाचल पुलिस ने बचाया, उनमें श्रीगंगानगर निवासी टीकम राम, उसकी पत्नी गायत्री देवी, बीकानेर निवासी राहुल मलिक, राम निवास और उसकी पत्नी मनीषा शामिल हैं। राहुल मलिक बीकानेर में भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग चार दिन पहले कार से ही हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। उनकी कार कुल्लू से करीब 70 किलोमीटर दूर जलोड़ी पास के करीब बंजार में एनएच-305 पर पहाड़ों पर बर्फ में फंस गई. रात के अंधरे और सुनसान जगह पर सहायता न मिलने पर उन्होंने आपातकालीन सेवा 1077 पर संपर्क साध कर हिमाचल प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही आपदा प्रंबधन कंटोल रूम ने कार्रवाई करते हुए कुल्लू जिले के बंजार थाना से तुरंत संपर्क साधा. बंजार पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने रेक्यू के लिए टीम गठित की. इस टीम में शामिल पुलिस कर्मी गांव सोझा से आगे तक वाहन पहुंचे लेकिन वहां से आगे उन्हें डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल चल कर तय करना पड़ा। कार में सवार सभी लोगों को प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर सुरक्षित बंजार पहुंचाया. बाद में उनकी कार को भी निकाल लिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।