• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ऐटा सिंगरासर माइनर मामलाः आन्दोलित हो रहे किसान

Posted on: Sun, 10, Dec 2017 9:31 PM (IST)
ऐटा सिंगरासर माइनर मामलाः आन्दोलित हो रहे किसान

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) 17 दिसम्बर को होनी वाली किसान सभा के लिए आज ऐटा, बागासर, धांधुसर, मोटेर, पुरबसर आदि गाँवो में प्रचार किया गया। सयोजक राकेश बिश्नोई ने गांव धांधुसर में कहा की 2016 में प्रदेश की मुख्यमंत्री ने जो पानी देने और नया सिंचित क्षेत्र खोलने का ऐलान किया था हम उस सरकारी खजाने में से अपना हक मांग रहे है, सरकारो की जब नियत ख़राब हो जाती है तो हक संघर्षो से लेना पड़ता है।

चेयरमैन सत्यप्रकाश सियाग ने कहा की संभाग के किसानो को हमेशा से ही बीजेपी सरकार ने आंदोलन से पानी दिया है और माइनर भी आंदोलन व संघर्ष से मिलेगा। जिला परिषद सदस्य गोरी शंकर ने सरकार पर आरोप लगाया की सरकार पेयजल का बहाना बनाकर पानी अन्य जगह ले जाना चाहती है अगर हमारे इलाके के अलावा पानी दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया तो यहाँ के किसान शांत नहीं रहेंगे। संघर्ष समिति के सदस्य श्रवण सिंगाठिया ने कहा की मौजूदा सरकार के पास जो खजाना है उसका बटवारा अगले सत्र में होगा। जनता अपना हक संघर्ष के रास्ते से लेने के लिए तैयार रहे। गाँव धाधुसर में संघर्ष समिति के सदस्यों का ढोल बजाकर स्वागत किया गया और आंदोलन को मजबूती से लड़ने की सपथ ली। आज प्रचार में राकेश बिश्नोई, सत्य प्रकाश सियाग, श्रवण सिंगाठिया, गोरी शंकर थोरी, साहबराम सियाग, ओम भाम्भू आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।