• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

समतल गर्म, पहाड़ आग बबूला

Posted on: Wed, 14, Jun 2017 12:20 AM (IST)
समतल गर्म, पहाड़ आग बबूला

दार्जिलिंगः (पवन शुक्ला) समतल पर तापमान नित नया रिकार्ड बना रहा है, जिससे निजात पाने के लिए लोग पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन दार्जिलिंग की पहाड़ियों में लोग अलग राज्य की मांग को लेकर आग बबूला हो गये हैं। जिसके हजारों पर्यटकों की जान आफत में आ गई। हलांकि प्रशासन फंसे पर्यटकों को अर्ध सैनिक बलों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। बिजनबाड़ी ब्लाक, फूलबाजार बीडीओ कार्यालय समेत कारण कई सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया। आगजनी के आरोप में करीब आधा दर्जन गोजमुमो नेताओं को गिरफ्तार किया गया।

ऊधर गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने हिंसा फैलाने के लिए तृणमूल के नेताओं को जिम्मेदार बताया और कहा कि हम दमनकारी सरकार से डरने वाले नहीं है और अलग राज्य की म़ाग से पीक्षे नहीं हटेंगे। महासचिव रौशन गिरी ने कहा हमारा आंदोलन चलेगा कर्मचारियों से गोरखालैंड के हित में कार्यालय न जाने की अपील की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार