• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

विराट सेना को क्लीन स्विप का मलाल

Posted on: Sun, 22, Jan 2017 11:22 PM (IST)
विराट सेना को क्लीन स्विप का मलाल

ईडन गार्डन से पवन शुक्ल: भारत और इंग्लैड के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला में टीम इंडिया ने 2-1 से श्रंखला पर कब्जा कर लिया। लेकिन भारत के एतिहासिक मैदान ईडन गार्डन की पिच पर विराट की सेना को क्लीन स्विप का सपना साकार नही हो सका। एक दिवसीय मैचों की श्रंखला में बने सबसे अधिक स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने मैच के आखिरी ओवर में मैच को गवां दिया। ईडन गार्डन में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हार्दिक पांडया जिन्होने 10 ओवर में एक मेडन 49 रन देकर तीन विकेट झटके पर उनकी सफल गेंदबाजी भी टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सकी।

इंग्लैंड ने भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बेहतर खेल का प्रर्दशन किया लेकिन अंत तक मैच भारत के कब्जे में था। लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में मैंच का रूख पलटते हुए 75 गेंद पर 90 बनाने वाले केदार याधव को कैच आउट कर मैच अपने कब्जे में कर सीरिज को क्लीन स्विप से बचा लिया। भारत की शुरूआत ही खराब रही, ओपनर बल्लेवाज 6 गेंद पर 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लैट गए, जकि लोकेश राहुल 11 बाल पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही कप्तान विराट कोहली 63 बाल पर 55 रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी 36 बाल पर 25 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि युवराज सिंह ने वही मैन आफ द सीरीज बने केदार जाघव की 75 गंेद पर 90 रन की शानदार पारी भी मैच को नही बचा सकी। वहीं हार्दिक पांडया ने भी 43 गेंद पर 56 रनों की पारी भी टीम इंडिया की क्लीन स्विप के सपनों पर पानी फेर दिया। तीन मैचों की श्रंखला में टीम इंडिया ने एक दिवसीय सीरीज को 2-1 से कब्जा कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।