• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इलाहाबाद में डाक्टर की गोली मारकर हत्या

Posted on: Fri, 13, Jan 2017 5:25 PM (IST)
इलाहाबाद में डाक्टर की गोली मारकर हत्या

इलाहाबाद: शहर के जाने मान सर्जन एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अश्विनी बंसल की कल रात अज्ञात बदमाशों ने गाली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी। कुछ ही पलों में अस्पताल में डॉक्टरों का हुजूम इकट्ठा हो गया। गोली ऐसे में लगी थी कि उन्हे बचाया नही जा सका। 3 घण्टे में डॉ ने दुनिया से अलविदा ले लिया। पुलिस का कहना है कि अपराधी घटना से पहले भी अस्पताल में आएं होंगे और पूरी जानकारी ली होगी। फिलहाल सीसीटी फुटेज से कुछ राज खुलने के आसार हैं। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों का भी से बयान दर्ज किया है।

उधर पेशे से जुड़े लोगों ने घटना का विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। बस्ती जिले के नाराज डाक्टरों ने आईएमए के बैनर तले जिलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में इकट्ठा होकर घटना की तीखी निन्दा की, बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। आईएमएए सदस्यों ने राज्य सरकार से 24 घण्टे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने को कहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। मांग पत्र में चिकित्सक के हत्यारों की गिरफ्तारी और प्रदेश भर के चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग किया है। इस अवसर पर डा. नवीन कुमार श्रीवास्तव, डा पीके श्रीवास्तव, डा. एपीडी द्विवेदी, डा. एसके शर्मा, डा. अश्वनी कुमार सिंह, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. एसी श्रीवास्तव, डा. जीपी शर्मा, डा. आरएन चैधरी, डा. मुश्ताक, डा. सलीम अहमद, डा. आसिम फारूकी, डा. सतेन्द्र राय, डा. अनुराग सहाय, डा. जीएम शुक्ला, डा. पीएन सिंह, डा. अनिल चैधरी, डा. संजय अरोरा, डा. कैप्टन एससी मिश्रा, डा. रविकान्त शर्मा, डा. केके तिवारी, डा. डीके गुप्ता आदि मौजूद रहे। डा. बंसल बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के काफी करीबी रहे। मौर्या और महर्षि महेश महेश योगी के भतीजे अजय श्रीवास्तव ने मिलकर जीवन ज्योति ग्रुप बनाया था, अस्पताल भी इसी नाम सें है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत