• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

वित्तमंत्री ने लाभार्थियों को बांटे चेक

Posted on: Tue, 09, Aug 2016 2:40 PM (IST)
वित्तमंत्री ने लाभार्थियों को बांटे चेक

हल्द्वानी: (सूचना विभाग) वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने अपने आवास संकलन में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता चैकों का वितरण पात्र लाभार्थियों को किया। आयोजित संक्षिप्त समारोह में वित्त मंत्री द्वारा 200 लाभार्थियों को दस लाख की धनराशि के चैक वितरित किये गये।

वित्त मंत्री डा0 हृदयेश ने कहा कि सरकार गरीबों की आर्थिक मदद के लिए तत्पर है। समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से पात्र लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होनें कहा कि गरीबों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा, तथा विकलांग पेंशन के माध्यम से मदद की जा रही है।

वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को स्वयं के व्यवसाय, पुत्री की शादी, इलाज के लिए भी धनराशि दी जा रही है। उन्होनंे लोगों से समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होने लाभार्थियो से कहा कि सरकार गरीबो की हमदर्द है तथा उन्हे यथा सम्भव आर्थिक सहायता देकर विकास की धारा से जोडा जा रहा है।

कार्यक्रम में जीत सिंह, मोहन बिष्ट, रमा शर्मा, विनोद दानी, हिमांशु बेलवाल, रेनुसाह, महेशानन्द, संजय नेगी, अमरजीत चड्ढा, राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, जसदीप चड्डा, प्रमोद बेलवाल, सुरेन्द्र नेगी आदि मौजद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग