• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चन्दौली में चला विशेष चेकिंग अभियान

Posted on: Mon, 25, Jan 2016 8:48 PM (IST)
चन्दौली में चला विशेष चेकिंग अभियान

चन्दौलीः पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित वर्मा के निर्देश पर जनपद में कलस्टर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्षो द्वारा थाना क्षेत्रों एंव यातायात प्रभारी व उनकी टीम द्वारा मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग, तलाशी की गयी। इसके क्रम में 120 गाडि़यों का चालान किया गया व 21100 रूपया समन शुल्क काटा गया। सैयदराजा, शहाबगंज, तथा नौगढ थानाध्यक्षो के द्वारा एक-एक गाडि़यो को सीज किया गया व सकलडीहा द्वारा 02 तथा मुगलसराय द्वारा 12 गाडि़यो से काली फिल्म उतारी गई। यातायात प्रभारी आशीष सिंह के द्वारा 32 गाडियों का चालान व 13 गाडि़यो की काली फिल्म व 02 गाड़ी से नीली बत्ती उतारी गयी। इनसे 11000 रु0 समन शुल्क काटा गया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अवैध डग्गामार वाहनों तथा काली फिल्म व अबैध नीली बत्ती लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी लगातार चलती रहेगी। उन्होने यह भी कहा कि गणतन्त्र दिवस को देखते हुए शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस ने वाहनो, दुकानो, होटलो, आदि की सघन तलाशी ली। श्री वर्मा ने शहर वासियों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखते हुए वे तत्काल पुलिस को सूचित करंे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।