• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

नीरजा के स्कूल से आया बुलावा, 26 को फहरायेंगी झण्डा

Posted on: Sun, 24, Jan 2016 12:20 PM (IST)
नीरजा के स्कूल से आया बुलावा, 26 को फहरायेंगी झण्डा

मुंबईः फिल्म में नीरजा के किरदार में दिखने वाली सोनम कपूर को बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर फ्लैग होस्टिंग के लिए बुलाया है। चंडीगढ़ की रहने वाली नीरजा ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा यहीं से ली थी।

359 यात्रियों को अपनी जान देकर बचाने वाली नीरजा भनोट स्कूल के नेशनल हीरो वाली गैलरी में बड़े शान से दर्ज हैं। स्कूल का हर बच्चा उनकी बहादुरी पर नाज करता है। अब जबकि नीरजा पर फिल्म बनी हैं तो नीरजा के सम्मान के लिए स्कूल ने बड़ा फैसला किया है। ये पहला मौका है जब इस प्रेस्टीजियस स्कूल ने किसी बाहरी स्टूडेंट को अपने यहां फ्लैग होस्टिंग के लिए बतौर गेस्ट बुलाया है, क्योंकि नीरजा भनोट इसी स्कूल की एलुमनाई थी।

फिल्म श्नीरजाश् की अदाकारा सोनम कपूर ने स्कूल में झंडा फहराए जाने की खबर से बेहद खुश हैं और वो फ्लैग होस्टिंग के बाद बच्चों के साथ रूबरू होंगी और उनसे बातचीत करेंगी। माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।