• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

‘आप’ विधायक अमानुल्लाह खां भी गिरफ्तार

Posted on: Thu, 18, Apr 2024 10:49 PM (IST)
‘आप’ विधायक अमानुल्लाह खां भी गिरफ्तार

नेशनल डेस्कः ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान को ईडी ने गुरुवार 18 अप्रैल की रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अमानतुल्ला से 9 घंटे पूछताछ हुई। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों की अवैध रूप से भर्ती किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने अवैध भर्ती को लेकर बयान दिया था। जांच के दौरान अमानतुल्ला के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुआ था। अमानतुल्ला के करीबियों के घर पर रेड के दौरान एक डायरी भी मिली थी, जिसमें अमानतुल्ला का देश-विदेश में करोड़ों रुपए के लेन-देन का जिक्र भी था। दिल्ली वफ्फ बोर्ड मामले से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में म्क् ने 12 नवंबर को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर हैं। ये सभी ।।च् विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी बताए गए थे।

अमानतुल्ला खान दिल्ली की ओखला विधानसभा से विधायक हैं। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियां करने का आरोप है। अमानतुल्ला खान दिल्ली की ओखला विधानसभा से विधायक हैं। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियां करने का आरोप है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सितंबर 2022 में अमानतुल्ला से पूछताछ की थी। इसी आधार पर ईडी ने चार जगहों पर छापेमारी की थी और करीब 24 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। इसके अलावा दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थीं। कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया था। बाद में अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद अमानतउल्ला ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, ’’​​​​​​​मैं ओखला के लोगों से कहना चाहता हूं कि तकरीबन डेढ़-दो साल से केंद्र सरकार की सारी एजेंसियां मेरी पीछे पड़ी हुई हैं, बहुत परेशान किया है। उनकी कोशिश रही है कि मैं किसी भी तरह से इस्तीफा दे दूं, अरविंद केजरीवाल को छोड़ दूं और उनके खिलाफ गवाही दे दूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। तो आज इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया।’’ अपने 2.20 मिनट के वीडियो में अमानतउल्ला ने आगे कहा कि जनता से वादा करता हूं कि ओखला के लिए पहले की तरह काम करता रहूंगा। मैं जेल में रहकर अरविंद केजरीवाल से मिलूंगा और सारे काम को पूरा कराऊंगा। खान ने आगे कहा है कि एजेंसी मुझे जेल में कितना भी रखें, कितना भी टॉर्चर करें, न तो मैं झुकूंगा और न छोड़कर जाऊंगा। मेरे खून में गद्दारी नहीं है। मैं अरविंद केजरीवाल के साथ कल भी था और आज भी हूं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत