• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में नहीं थम रहा जमीनी विवाद, नाकरा साबित हो रहा जिला प्रशासन

Posted on: Sat, 13, Jan 2024 10:11 PM (IST)
देवरिया में नहीं थम रहा जमीनी विवाद, नाकरा साबित हो रहा जिला प्रशासन

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में लोगों की जमीनों, मकानों पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला आए दिन उजागर हो रहा है। पीड़ित व्यक्ति थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के दरवाजे के चौखट पर सर पटक पटक कर गुहार लगा रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिले के नागरिकों में भारी है असंतोष व्याप्त है। ताजा प्रकरण के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत नई कॉलोनी के रहने वाले अमित सिंगल पुत्र सुरेंद्र सिंघल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि करीब 14 वर्ष पहले उन्होंने कोतवाली थाना अंतर्गत ही ग्राम गोपालपुर में एक व्यक्ति से जमीन क्रय किया था और उस जमीन पर विधिक रूप से कबिज हो गए थे। लेकिन कुछ दिनों पूर्व कुछ लोगों ने उनकी भूमि में बनी हुई दीवार को गैर कानूनी तरीके से व गुंडई करते हुए गिरा दिया तथा जबरन भूमि पर कब्जा कर लिया। इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस को सूचित किया लेकिन थाना कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर नौ जनवरी को शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भी कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय औपचारिकता निभाते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। श्री अमित सिंगल के अनुसार जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि शनिवार के दिन अर्थात 13 जनवरी को थाना दिवस पर इसका समाधान करा दिया जाएगा। लेकिन जब श्री सिंगल 13 जनवरी अर्थात शनिवार को कोतवाली थाने पर पहुंचे तो वहां पर उपस्थित एसडीम, सीओ सिटी, सदर कोतवाल तथा राजस्व कर्मियों ने एक दूसरे पर मामला टालते हुए मामले को फिर कभी मौके पर जाकर देखने एवं निपटाने का भरोसा देते हुए समझा बुझाकर शिकायतकर्ता को घर भेज दिया।

इसी तरह से जनपद के रामपुर थाना अंतर्गत सिरसिया पवार नामक गांव के रहने वाले कमलेश गुप्ता जो इस समय रोजी रोजगार के सिलसिले में विदेश में हैं की शिकायत है कि कुछ दिनों पूर्व उनकी पैतृक जमीन पर पटटीदारों ने जबरन कब्जा कर लिया तथा करीब 20 वर्ष पूर्व चलाए गए ईट की पक्की दीवार जिसकी लंबाई करीब 50 फीट तथा ऊंचाई करीब 8 फीट थी को गिरा दिया और उस पर जबरन कब्जा कर झोपड़ी डाल लिया। श्री कमलेश गुप्ता का कहना है कि चुकि वह विदेश में है इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता गुप्ता के माध्यम से श्रीरामपुर थाना सहित तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी भाटपार रानी तथा जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र भिजवाए।

श्री गुप्ता का कहना है कि आज करीब दो महीने से अधिक का समय व्यतीत हो रहा है। लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वह अत्यंत दुखी और हताश तथा निराश हैं। उनका कहना है कि जिलाधिकारी महोदय ने बीते बीस दिसम्बर को शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने पर एस डी एम से बोला था कि उनकी प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज कर कारवाई किया जाए। लेकिन एसडीएम ने मामला तहसीलदार को रेफर कर दिया और तहसीलदार ने कानूनगो को तथा कानूनगो ने लेखपाल को रेफर कर दिया। श्री गुप्ता का कहना है की श्रीरामपुर थाना के प्रभारी ने भी कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हैं लेकिन आज एक महीने बीतने को है किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

श्री गुप्ता का कहना है कि विदेश में त्वरित निर्णय हो जाता है। जबकि भारत में विशेष कर उत्तर प्रदेश में स्थितियां इतनी विकट है कि है कि मामले को साल दर साल जानबूझकर सरकारी कर्मचारी लंबित रखते हैं और इस बात का इंतजार करते हैं कि हत्या जैसी बड़ी घटना हो जाए। उल्लेखनीय है कि इसी तरीके से आए दिन देवरिया जिले में भूमि अथवा मकान संबंधी विवादों का समय से निपटारा नहीं करने से दिन-ब-दिन इस तरह के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा लोगों के बीच आपसी दुश्मनी की भावना भी गहरी होती जा रही है। जिसका नतीजा खूनी संघर्ष के रूप में सामने आता है।

उल्लेखनीय है कि बीते 2 अक्टूबर को देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर 6 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी। इसमें प्रदेश शासन ने एसडीएम एवं सी ओ सिटी सहित 16 लोगों को निलंबित कर दिया था। लेकिन इस लोमहरषक घटना के बावजूद भी देवरिया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा है और वह इस तरह के मामलों में ठोस विधिक कार्रवाई करने की बजाय मनमानी कर रहे हैं। हालांकि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर एक अनुभवी तथा सख्त तेवरों वाले वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी प्रशान्त कुमार तैनात हैं लेकिन लगता है कि उनका भी मान सम्मान यहां के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी नहीं रख पा रहे हैं और फतेहपुर हत्याकांड जैसी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट