• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

141 सांसद सस्पेन्ड, विपक्ष विहीन हो रहा है संसद

Posted on: Tue, 19, Dec 2023 3:00 PM (IST)
141 सांसद सस्पेन्ड, विपक्ष विहीन हो रहा है संसद

नेशनल डेस्क। देश की आजादी के बाद पहली बार भारतीय संसद विपक्ष विहीन होने जा रहा है। कुल 141 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष के लोकसभा में 102 तथ राज्यसभा में महज 94 सांसद बचे हैं, इनका निलंबन होने के बाद भाजपा और नरेन्द्र मोदी का निष्कंटक राज हो जायेगा। शायद केन्द्र सरकार यही चाहती भी है। इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन पहली बार हुआ है।

शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्षी सांसद ने सदन से लेकर सदन के गेट और परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित की गई। इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे।

निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर सुबह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। इस दौरान, राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए है। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।

विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने ’मोदीशाही मुर्दाबाद’,’तानाशाही मुर्दाबाद’ और ’मोदी सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- सदन में नारेबाजी करना, तख्तियां लाना, विरोध करते हुए वेल में आना ठीक नहीं है। देश के लोग भी इस आचरण को पसंद नहीं करते। लोकसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनका सुरक्षा में चूक मामले से संबंध नहीं है। लोकसभा में इस समय 538 सांसद हैं। इसमें एनडीए के 329 सांसद हैं। विपक्ष के 14 दिसंबर को 13, 18 दिसंबर को 45 और 19 दिसंबर को 49 सांसद निलंबित किए गए। अब तक लोकसभा से 107 सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं। लिहाजा सदन में अब विपक्ष के 102 सांसद बचे। राज्यसभा में इस समय 245 सांसद हैं। भाजपा और सहयोगी दलों के 105 सांसद हैं। 46 सांसदों को निलंबित किया गया है। सस्पेंशन के बाद सदन में विपक्ष के 94 सांसद बचे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।