• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा पर पथराव,आगजनी, इलाके में तनाव

Posted on: Sat, 16, Apr 2022 11:40 PM (IST)
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा पर पथराव,आगजनी, इलाके में तनाव

नई दिल्लीः राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गयी की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की खबर है। तलवार और गोलियां भी चली। घटना के बाद इलाके में तनाव है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ’’स्थिति नियंत्रण में है। वहां हमने फोर्स तैनात कर दी है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाक़ों में विशेष तैनाती की गई है। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेंगे।’’

जानकारी मिली है कि दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है और यहां हाई अलर्ट है। नाइट विजन ड्रोन से निगरानी की जा रही है। घटना में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ अन्य लोग भी इसमें घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। घटना के बाद जेएनयू की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां रामनवमी के दिन भी दो गुटों में मारपीट हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से स्थिति की जानकारी ली। सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास शाम करीब 5ः30 बजे शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। इसके बाद दो गुटों में झड़प भी हुई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 6 पुलिसकर्मी और कुछ नागरिक घायल हुए हैं। इनमें एक एसआई भी शामिल है। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई। रैपिड एक्शन फोर्स ने इलाके में मार्च किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह एक पारंपरिक शोभायात्रा थी जो हर साल निकलती है। यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। पथराव के चलते कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले से सख्ती से निपटा जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप