• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सावधान! गांव गांव बिना किसी आदेश के बन रहे आधार कार्ड, कहीं ये फर्जीवाड़ा तो नही..?

Posted on: Fri, 27, Aug 2021 2:16 PM (IST)
सावधान! गांव गांव बिना किसी आदेश के बन रहे आधार कार्ड, कहीं ये फर्जीवाड़ा तो नही..?

सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) अगर आपके गांव में भी कोई आधार बना रहा है तो सतर्क रहें, मामला फर्जीवाड़े का हो सकता है, और अभी तक इस मकड़जाल में हजारों लोग फंस भी चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के ग्रामीण इलाकों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर 3 दर्जन से अधिक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी तरीके से आधार सुधार व नामांकन कार्य कर रहे हैं और प्रशासन आंख बंद कर चैन से सो रहा है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के एक ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने से पता चला कि अभी तक तो ऐसा कोई आदेश नही है कि बिना जिलाधिकारी के अनुमति के बैंक पोस्ट ऑफिस और ब्लॉक संसाधन केंद्र जैसे सरकारी कार्यालय के इतर आधार बनाया जा सके। ऐसे में ये कार्य किसके सह पर हो रहा कौन सा गिरोह सक्रिय है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

एक पूर्व आधार सुपरवाइजर का कहना है कि इनके तार आसाम आंध्रप्रदेश से जुड़े होने की पूरी संभावना है जो बायपास के जरिये गोपनीय डाटा की चोरी कर आईडी बेचने का कार्य कर रहे। हाल ही इसी मामले में फरार चल रहे चंडीगढ़ के कुलदीप नामक व्यक्ति गिरफ्त में आने पर ही कुछ कहना संभव हो सकता है। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होगी। देश के आम नागरिकों का डाटा और विदेशी व्यक्तियों का भी आधार बन सकता है और साथ ही देश के आम नागरिकों के गोपनीय डाटा की सुरक्षा तार तार हो चुकी होगी। महेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।