• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, की तैयारियों की समीक्षा

Posted on: Sun, 17, Oct 2021 8:49 AM (IST)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, की तैयारियों की समीक्षा

सिद्धार्थनगर, (उ.प्र.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर में नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से अपरान्ह 2ः50 बजे पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में पहुॅचे। उन्होने सर्वप्रथम बी0एस0ए0 मैदान में बन रहे जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद, विधायक, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन.एस., आई0जी0 बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह साथ में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पंडाल को देखा। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। मैदान के बीच व आसपास से गुजरने वाले विद्युत तार को समय से हटवा दिया जाए। मैदान के पूर्वी छोर पर मंच बनाने का निर्देश दिया गया। जिससे मैदान में प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे। इसके पश्चात उन्होने नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया।

उन्होने समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव से नवनिर्मित मेडिकल कालेज में चिकित्सा से संबधित सभी आवश्यक सुविधाओ के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी। निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल बार्डर पर सर्तकता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा, जो नीट से आएंगे। संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

48 पैरामेडिकल, 175 नर्सिंग, 31 लिपिकीय संवर्ग और 314 चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति शासन से प्रक्रियाधीन है। इससे सम्बद्ध 330 बेड उपलब्ध हैं। 300 बेड का हॉस्पिटल निर्माणाधीन है। यह परियोजना 227.0842 करोड़ से एक मार्च 2019 को शुरू हुई थी। 31 दिसंबर तक कोई कार्य शेष नहीं रहेगा। 2014 से स्वास्थ्य के क्षेत्र में र्क्रान्तकारी परिवर्तन आया है। आज एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा भी मिल चुकी है। वर्ष 2017 के पहले जिले में एक भी सुविधा नहीं थी। पहले सिर्फ गोरखपुर में एक मेडिकल कालेज था। अब एम्स बन चुका है अगले डेढ़ माह में प्रधानमंत्री द्वारा एम्स का भी लोकार्पण किया जायेगा। प्रदेश में सात मेडिकल कालेज को मान्यता मिली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध