• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय

Posted on: Fri, 21, Feb 2020 9:43 PM (IST)
हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) देर रात्रि से प्रांरभ बारिश भी भोलेनाथ के भक्तों पर कोई प्रभाव न डाल पाई, बल्कि उत्साह दुगुना दिखाई दिया। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद के अनेकों सिद्धपीठों में भक्तों की लंबी कतारे प्रातः 3 बजे से ही लगना शुरू हो गई, बारिश और खराब मौसम के बावजूद भक्ति और आस्था अडिग रही, प्रातः होते होते बारिश भी तेज रही, लेकिन भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह चरम पर था।

जनपद के शिवालय श्यामांगेश्वर महादेव धाम, जगमोहनेश्वर महादेव धाम, पहलवान वीर बाबा मंदिर, लालगंज स्थित प्राचीन बाल्हेस्वर महादेव धाम, विश्वेस्वर महादेव धाम समेत सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा जो प्रातःकाल से जारी है और खबर लिखे जाने तक जारी रहा। जगह जगह भव्य शिव बारात बैंड बाजो की थाप के साथ निकाली गई, भव्य झांकियों का आयोजन किया गया और भंडारो का आयोजन हुआ। गौरतलब है आज जनपद में रुक-रुककर बारिश पूरा दिन जारी रही, तेज और ठंड हवाओ के झोके भी जारी रहे, लेकिन शिवालयो में भक्तों का तांता लगा रहा। अटूट श्रद्धा का केंद्र श्यामांगेश्वर महादेव धाम अपने मे तमाम खूबियां लिए हुए भक्तों की मुराद पूरी करने वाला है।

यहां स्थापित प्राकृतिक विशाल शिवलिंग भक्तों के अनुसार उनकी हर मुराद पूरी करने वाला है जहां आज सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर उनसे मंगल कामना की गई और जगमोहनेश्वर धाम और महाकालेश्वर धाम, पहलवान वीर बाबा, विश्वेस्वर महादेव धाम भी भक्तों अपने मे तमाम खूबियों को लिए हुए है। रायबरेली के लालगंज स्थित बालेश्वर महादेव धाम अपने प्राचीन इतिहास को समेटे हुए भक्तों की आस्था का केंद्र है, लोग कहते हैं कि बालेश्वर मंदिर के ऊपर बने गुम्मद पर लगे त्रिशूल दिनभर सूर्य की गति के साथ साथ अपने स्थान पर घूमता है। सनातन श्रद्धा भक्ति और विश्वास के प्रति इस मंदिर में गैर जनपदों से भी लोग पूजा अर्चना करने को आते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।