• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

युवा सरपंच सुनील क्रांति ने संभाला पदभार

Posted on: Mon, 10, Feb 2020 11:17 PM (IST)
युवा सरपंच सुनील क्रांति ने संभाला पदभार

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोंगवाला के नव निर्वाचित युवा सरपंच सुनील नायक क्रांति ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान सरपंच सुनील क्रांति ने लोगों को संबोधित किया कि इस बार युवा टीम को ग्राम वासियों ने मौका दिया है तो उन्हें कोई परेशानी व समस्या का सामना नहीं करने देंगे। अगर कोई बुजुर्ग पंचायत घर आने में असमर्थ है तो वह मुझे फोन कर अपने पास बुला ले।

मैं उनका कार्य जो मेरे लायक होगा मौके पर ही करूंगा, मुझ पर लोगों ने विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रत्येक ग्रामवासी व पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर एक व्यक्ति का कार्य समय पर हो। उन्होंने कहा कि आज से ही पंचायत भवन में कार्य सुचारू हो जाएगा जो भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित है पंचायत भवन में आकर आवेदन करें व उसे हर एक सरकारी योजना का लाभ दिलाएंगे। कार्यक्रम में श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने सुनील क्रांति को बधाई दी।

इस मौके पर सेवानिवृत्त आईएएस राजेंद्र नायक, पूर्व सरपंच रोहिताश पवार, लालचंद नायक, राजेंद्र खोथ, कमला मेघवाल, देव कुमार, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत नंदीवाल ,गोपीराम भूकर, पंकज गोदारा, अक्षय शर्मा, मनीराम मेघवाल, अजय बाजोलिया,राकेश आजाद व बूटा सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामवासी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।लोगों ने सुनील नायक को सरपंच बनने की बधाइयां दी। कार्यक्रम में मंच संचालन हेतराम इंदलिया ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार