• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फादर पी.विक्टर सेंट जान्स स्कूल जौनपुर के नये प्रधानाचार्य

Posted on: Mon, 01, Jul 2019 9:11 PM (IST)
फादर पी.विक्टर सेंट जान्स स्कूल जौनपुर के नये प्रधानाचार्य

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) सेंट जान्स स्कूल जौनपुर के नये प्रधानाचार्य के रूप में फादर पी विक्टर ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया। सोमवार को विद्यालय के मंच पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबन्धक फादर मैथ्यू एवम प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया।

इसके पश्चात फादर पी विक्टर को बुके भेंट कर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रबन्धक फादर मैथ्यू के द्वारा फादर विक्टर का मंच से परिचय कराया गया। उन्होने बताया की फादर पी विक्टर बाराणसी धर्म प्रान्त के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनका गाजीपुर का ग्यारह वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। फादर पी विक्टर खास तौर से पर्यावरण प्रेम के लिए जाने जाते है। अपने संबोधन में फादर विक्टर ने कहा की आप सभी के सहयोग से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में एक नया अध्याय लिखेगा जिसकी शुरूआत हम आज से कर रहें है।

पर्यावरण प्रेम के लिए प्रसिद्ध पी विक्टर ने जौनपुर को भी हरा भरा जौनपुर करने के लिए मिशन ग्रीन जौनपुर मुहिम का शुभारम्भ कर दिया है। पूर्व में गाजीपुर में फादर मिशन ग्रीन गाजीपुर के नाम से एक संस्था बना कर लाखों की संख्या में पौधरोपण एवम पौधावितरण कर चुके हैं। उसी प्रकार जौनपुर की धरती को हरा भरा करने के लिए मिशन ग्रीन जौनपुर भी पर्यावरण के क्षेत्र में काम करेगा। इस मौके पर सिस्टर क्लीनर. सिस्टर जेनिफर. सिस्टर सबरी. सिस्टर मेरी.नीरज मिश्रा. पी एस यादव. सन्तोष त्रिपाठी. राम जी प्रसाद. अमित राय.समीना फारूखी. चंचल सिंह. अरबिन्द मिश्रा. शोभा समेत सभी शिक्षक. शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण