• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाहनों की सघन जांच कर पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

Posted on: Fri, 15, Mar 2019 4:23 PM (IST)
वाहनों की सघन जांच कर पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

मुहम्मदाबाद, गाजीपुरः (अजय कुमार यादव) तहसील तिराहा के समीप आदर्श आचार संहिता व होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान क्षेत्राधिकारी सीपी शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार के दोपहर में चलाया गया। दर्जनो वाहनों से शीशे पर लगी काली फ़िल्म निकाली गयी व बिना हेलमेट एवं ओवर लोडिंग पाए जाने पर चालान व समन शुल्क वसूल किया गया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान चला कर सभी वाहनों से काले शीशे हटाए जाएगें। वाहनों के शीशों पर काला फिल्म चढ़ाना मोटर यान अधिनियम के तहत दंडनीय है। आगे भी यह अभियान चलेगा। उन्होंने लोगों से दंड से बचने के लिए अपने वाहनों पर लगे काले शीशे हटा लेने की बात कही। जांच अभियान में चौकी इंचार्ज शहनिन्दा, जितेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स लगे रहे। जांच के जद में कई राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों के वाहन भी आए। जिस पर जुर्माना लगाया गया। कई लोगों को दल व पद का हवाला देते दंड से मुक्त करने की फरियाद लगाते देखा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।