• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रिवर इन्फॉर्मेशन सिस्टम का लोकार्पण

Posted on: Fri, 08, Feb 2019 6:43 PM (IST)
रिवर इन्फॉर्मेशन सिस्टम का लोकार्पण

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर आए। वे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ उनका स्वागत सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया।

वे हेलीकॉप्टर द्वारा कुम् मेला क्षेत्र में बनाये गये हेलीपैड पहुँचे जहां से वे संगम जाकर कुम्भ स्नान व पूजन किया। वे किला घाट पर पहुंचे और फरक्का से पटना के बीच बनाये गये रिवरइन्फार्मेशन सिस्टम (आरआईएस) का लोकार्पण किया गया। इसके बाद उन्होंने स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मेला क्षेत्र मे स्थित मीडिया सेंटर, कुम्भ मेला में मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले सालों की अपेक्षा इस वर्ष गंगा जल बहुत स्वच्छ हैं।

आगे आने वाले वर्षों में गंगा अविरल और निर्मल होगी। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली से प्रयागराज तक जलमार्ग से आने के लिए सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार के जहाजरानी निर्माण के कारखाने के लिए प्रस्ताव भेजे जिससे यहाँ कारखाना लगाया जा सके। मीडिया को सम्बोधित करने के बाद वे कुम्भ मेला क्षेत्र के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।