• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फाइनल मैच कस्टम मुम्बई एवं सी0एजी0दिल्ली के बीच

Posted on: Mon, 11, Nov 2019 9:16 AM (IST)
फाइनल मैच कस्टम मुम्बई एवं सी0एजी0दिल्ली के बीच

मऊ (सईदुज़्जफर) खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 04 नवम्बर, से डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में चल रही अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबाल (पुरूष) प्रतियोगिता का आज विधिवत् समापन हुआ। तीसरे स्थान के लिए मैच सीआर पीएफ जालन्धर एवं उत्तर प्रदेश एकादश के मध्य मैच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश एकादश ने सीआर पीएफ जालन्धर को 2-1 से पराजित किया।

मेच का पहला गोल सीआर पीएफ जालन्धर टीम के जान टी0बी0 ने 9वें मिनट में किया। इसके तुरन्त बाद उत्तर प्रदेश एकादश के गौरव सिंह ने 15 वें मिनट में गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के 25 वें मिनट में पुनः गौरव सिंह ने गोल करके उत्तर प्रदेश एकादश को 2-1 से बढत दिला दीं। मैच के अन्त तक यही स्कोर रहा। और इस प्रकार उत्तर प्रदेश एकादश नें प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कस्टम मुम्बई एवं सीएजी दिल्ली के मध्य खेला गया। मेच काफी रोमांचक रहा। मैच का प्रथम हाफ शून्य-शून्य की बराबरी पर रहा। मैच के 55 वें मिनट में कस्टम मुम्बई के मार्क डिसूजा ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी।

परन्तु सीएजी दिल्ली ने खेल में वापसी करते हुए अच्छा अटैक किया और अपनी टीम के लिए पेनाल्टी किक अर्जित कीं। सीएजी टीम के दीपेश ने गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। अन्त तक मैच इसी स्थिति में रहा। मैच बराबर होने पर मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा किया गया। जिसमें मुम्बई कस्टम ने 6-4 से सीएजी टीम को पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। सी0एजी0 की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के विजेता टीम कस्टम मुम्बई को रू0 दो लाख, उप विजेता टीम सीएजी दिल्ली को रू0 एक लाख एवं तृतीय स्थान प्राप्त उत्तर प्रदेष एकादश को रू0 पचास हजार रूपये मुख्य अतिथि माननीय उपेन्द्र तिवारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज (एम0ओ0एस0) उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदान किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।