• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इलाहाबाद में वकील की हत्या, शव लेकर प्रदर्शन कर रहे वकील

Posted on: Mon, 25, Jun 2018 6:51 PM (IST)
इलाहाबाद में वकील की हत्या, शव लेकर प्रदर्शन कर रहे वकील

इलाहाबादः इलाहाबाद जिले के नवाबगंज क्षेत्र में कौड़िहार से वकालत के सिलसिले में सोरांव तहसील जा रहे एक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार निवासी वकील लाल बचन सोनी सुबह करीब 10 बजे सोरांव तहसील जा रहे थे।

पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लेहरा गांव के सामने हाई-वे पर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वकील को घायल अवस्था में एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अधिवक्ता के पुत्र पंकज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में सदाशिव उर्फ छोटे बच्चा को नामजद किया है और लिखा है कि सदाशिव ने उनके पिता को दो बार जान से मारने की धमकी दी थी।

पंकज ने तहरीर में लिखा कि सदाशिव ने उनके पिता पर एक मामले में पैरवी छोडऩे का दबाव भी बनाया था। घटना को लेकर आक्रोशित वकीलों ने एसएसपी ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक वकीलों और पुलिस में तीखी नोकझोंक जारी थी। वकी हत्यारों के गिरफ्तार की मांग पर अड़़े थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।