• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रशासन को हादसे का इंतजार

Posted on: Sat, 23, Jun 2018 7:06 AM (IST)
प्रशासन को हादसे का इंतजार

मऊः (सईदुज्जफर) थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत डोमन पुरा फैज़ी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम बिक रहे सीक कबाब और रोड पर खड़ी गाड़ियों से लोगों का राह चलना भी दुश्वार हो गया है। लेकिन योगी सरकार के अधिकारी सिर्फ अपना कोरम पूरा करते हुए नज़र आते हैं।

एक बार खबर चलने के बाद प्रशासन ज़रूर हरकत में आया और दुकानदारों को चेतावनी दी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इन दुकानदारों को पुलिस का कोई खौफ नहीं क्योंकि पुलिस के हटते ही ये सीक कबाब के दुकानदार फिर वैसे ही रोड पर अपनी दुकानें लगा ले रहे हैं। मऊ आज़मगढ़ मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से बड़े बड़े वाहन गुजरते हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। साथ ही कबाब (मीट) से उठ रहे धुंए से आम राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो गया है।

लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि मुख्य मार्ग पर होने के बाद भी प्रशासन की नज़र इस पर क्यों नहीं पड़ रही, और प्रशासन सब कुछ देखने के बाद भी सिर्फ चेतावनी तक ही सीमित क्यों है, आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही। क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन की नींद खुलेगी, इसको लेकर लोगों के मन में एक संशय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि योगी सरकार की मऊ पुलिस और फूड विभाग कब हरकत में आता है या ऐसे ही खुलेआम बिक रहे सीक कबाब से होने वाले किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।