• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

होटल में पुलिस की रेड, नौ जोड़ें मिले आपत्तिजनक हालत में

Posted on: Sun, 27, May 2018 11:21 PM (IST)
होटल में पुलिस की रेड, नौ जोड़ें मिले आपत्तिजनक हालत में

रोहतास (अरुण कान्त झा) बिहार के रोहतास जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ गलत काम हो रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वहां का नजारा देख आंखें शर्म से झुक गई। नौ लड़के और नौ लड़कियां अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। मामला रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, विक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित दो होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया। छापेमारी में नौ युवक व नौ लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो के नबालिग होने की आशंका में उनके उम्र का निर्धारण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा जा रहा है। वहीं, दो युवतियां शादीशुदा बताई जाती है। पुलिस ने यहां से करीब आधा दर्जन बाइक भी जब्त की है। एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरे होटल का संचालक फरार हो गया। एसडीपीओ राज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमगंज के डुमरांव रोड स्थित एक ही भवन में चल रहे न्यू मयूर होटल व अनिकेत होटल में देह व्यापार का धंधा होता है।

सूचना मिलने पर उन्होंने इसका सत्यापन कराया और एसडीएम को जानकारी देते हुए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ छापेमारी कर होटल के नौ अलग अलग कमरे से 18 लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। छापेमारी के समय वहां अस्त व्यस्त बिछावन, जोशवर्धक दवा, कंडोम आदि पाया गया। युवक और युवतियां अस्त व्यस्त कपड़े में थे। छापेमारी के क्रम में एक होटल का संचालक फरार हो गया जबकि अनिकेत होटल का संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी लड़कियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ शशिकांत शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी शिव कुमार ठाकुर, सीओ राजीव रंजन के अलावा बिक्रमगंज, नटवार, दावथ व काराकाट थाने की पुलिस शामिल थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार