• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

एएमयू के छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा

Posted on: Sat, 05, May 2018 10:25 PM (IST)
एएमयू के छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, इंसाफ मंच और जमियतुर राईन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के ऊपर हमला करने जा रहे संघी गुंडों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

आज संध्या 5 बजे बेदारी कारवाँ के क्षेत्रीय कार्यालय लालबाग, दरभंगा में एक आपात बैठक इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष श्री नेयाज अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद और जमियतुर राईन के संयोजक डा0 राहत अली ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गुंडों की सरकार है इसलिए देश के उप-राष्ट्रपति को जान से मारने की घटिया कोशिश कर देश में तनाव पूर्ण माहौल बनाने का काम किया है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि अविलंब संघी गुंडे और हिन्दू युवा वाहिनी संगठन को बैन करे, ताकि देश में जो असुरक्षा को माहौन बन गया उसपर विराम लगाया जा सके। केन्द्र और राज्य की सरकार ने अल्पसख्ंयकों को एक साजिश के तहत निशाना बनाना शुरू कर दिया है ताकि 2019 में चुनावी फायदा उठा सके।

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, इंसाफ मंच और जमियतुर राईन छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद, सचिव मो0 फहद, माजिद, सज्जाद, इमरान आदि छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों और संघी गुंडों पर अविलंब कार्रवाई की मांग करता है। बैठक में राजा भाई, जावेद करीम जफर, अधिवक्ता सफिउर रहमान, मकसूद आलम पप्पु खान, शाह इमादुद्ीन सरवर, गजेन्द्र शर्मा, मनोज पासवान, सोनू यादव, मो0 इनाम आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट