• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जातिवाद विकास में बड़ी बाधाः डॉ. रघुवंश

Posted on: Mon, 23, Apr 2018 11:06 PM (IST)
जातिवाद विकास में बड़ी बाधाः डॉ. रघुवंश

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मुजफ्फरपुर जिला के मुस्तफागंज बजार के कर्पूरी स्मरक भवन में राजद ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबा साहेब जीवन भर लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रयासरत रहे। आज यदि सच्चे अर्थो में उन्हें श्रद्धांजलि देनी है तो हम सभी को शिक्षित होने का संकल्प लेना होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब जातिवाद को समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानते थे। वे उंच, नीच और बड़ा, छोटा का भेद मिटाना चाहते थे। राज्य सरकार पर निशना साधते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो चुकी है। कहा कि प्रतिदिन दो हजार किसान खेती छोड़ रहे हैं।

उमशंकर सहनी की अध्यक्षता में सभा को विधायक मुन्ना यादव, पूर्व प्रमुख राजगीर राम, जिला पार्षद रधुनाथ राय, सच्चिदानंद कुश्वाहा, जवाहर राम, राम सजीबन राय, मोईम अंसारी, मो. कलाम, अर्जुन गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजाराम राय, भरत राय, अरुण राय, विक्रांत यादव, शिवजी सहनी, संजय सिंह, मुन्ना रजक, जय किशोर बैठा, अली अहमद, महादेव राम व रामानंदी यादव आदि लोगों ने संबोधित किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा