• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

Posted on: Tue, 12, Sep 2017 9:50 AM (IST)
प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

श्री गंगानगरः (विनोद सोखल) पदमपुर के ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापिका अमिता रानी को हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया की इनका स्टाफ व बच्चो के प्रति व्यवहार सन्तोषजनक नही है। बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है। इसको लेकर पूर्व में माध्यामिक शिक्षा रमसा सचिव जयपुर, जिला कलक्टर, खनन मंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों को अभिभावको द्रारा ज्ञापन देकर मांग की गई की प्रधानाध्यापिका को तुरन्त प्रभाव से नही हटाया गया तो वह बच्चो को दुसरे स्कूल में भेजने को मजबूर हो जायेगें। आसाराम पंवार, कृष्न लाल, भोलाराम, सुभाष अग्रवाल, विनोद कुमार, इन्द्रजीत, केशु राम, दुलाराम, अनिल कुमार, मदन कुमार, कुलदीप, साजन कुमार, सतपाल सिंह, अश्वनी कुमार, राजू माली, हुक्का राम व सोनी पंवार, वेद प्रकाश, राज कुमार, राकेश कुमार, काशीराम, शेष किरन सहित अन्य ग्रामीणो ने स्कूल के बाहर आज धरना लगाया तो आक्रोशित विद्यार्थी भी उनके समर्थन में शामिल होने पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी से उक्त विषय को लेकर वार्ता की तो। उन्होने तहतीलदार सुमन शर्मा को भेजा तो उन्होने काफी समझाने के प्रयास कर बच्चो को विद्यालय में भेजने की बात करने के साथ स्टाफ व अभिभावको से वार्ता कर उनका पक्ष सुना और लोगो के बयान दर्ज कर रवाना हो गई। पर बच्चे एक ही मांग कर रहे थे की हमे यह प्रधानाध्यापिका किसी भी सूरत में नही चाहिए।

दोपहर को डीईओ तेजा सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा की आपको यंहा की गम्भीर समस्या के सम्बध में बताने के बाद ठोस कार्यवाही नही की जिसके कारण ही आज यंहा तनावपूर्न स्थिति बन गई है। तेजा सिंह ने स्टाफ से जब ऊची आवाज में बात कर उन्हे ही कटघरे में खड़ा करने लगें तो आक्रोशित ग्रामीणो ने उन्हे घेरते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसपर तेजा सिंह ने ग्रामीनों की मांग को स्वीकार करते हुए मोहल्ला के मर्ज किये गये स्कूल को खोलने के आदेश निरस्त करने के साथ प्रधानाध्यापिका के विरुद तीन दिन में जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को कहा। आरोप था कि प्रधानाध्यापिका अपने पति को विद्यालय में लेकर आती थी जिसका स्टाफ द्रारा बार बार एतराज किया गया और जब प्रधानाध्यापिका ने पूर्व विनिता शर्मा अध्यापिका के साथ हाथापाई कि तो मामला काफी गर्मा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।