• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक ही गांव के तीन बच्चों की डूबकर मौत

Posted on: Wed, 30, Aug 2017 11:03 PM (IST)
एक ही गांव के तीन बच्चों की डूबकर मौत

हरदोईः हरदोई जिले में पुलिया बनाने के लिए खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में भरे हुए बरसाती पानी में डूबकर एक ही गांव के अलग-अलग परिवारों के 3 बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे एक साथ दोपहर में स्कूल से घर पहुंचकर बाहर निकले थे और खेत में भरे पानी में नहाते नहाते गड्ढे में जा गिरे। उसी गड्ढे में डूबकर तीनों बच्चों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है गांव के 3 हम उम्र छोटे बच्चे अरमान, अमन और अंशु गुप्ता एक साथ दोपहर में अपने-अपने घरों में बाहर खेत पर नहाने जाने की बात कहकर निकले थे। जब तीनों बच्चे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने तीनों बच्चों की खोजबीन करनी शुरू की। इस बीच गांव से कुछ दूर पुलिया बनाने के लिए मिट्टी खोदी गई थी। जिस कारण गड्ढों में बरसाती पानी भर गया। वहीं गड्ढे के किनारे 3 जोड़ी चप्पल गांव के किसी व्यक्ति को नजर आए। उसने तुरंत इस बात की सूचना गांव वालों को दी। जिसके बाद गांव के लोग गड्ढे के किनारे पहुंचे और पानी में उतर कर देखा तो तीनों बच्चे पानी के अंदर डूबे हुए थे। अनुमान है कि खेत में भरे पानी में नहाते हुए यह तीनों बच्चे गड्ढे में जा गिरे। ग्रामीण बच्चों को निकालकर सीधे अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी काफी देर पहले ही डूबने से मौत हो चुकी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।