• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्र छात्राओं ने मंत्री को घेरा

Posted on: Wed, 13, Apr 2016 12:52 PM (IST)
छात्र छात्राओं ने मंत्री को घेरा

कानपुर: (दीपक कुमार वरून) निजी स्कूलों में बढ़ती फीस के लिए आए दिन आंदोलन होते रहते है लेकिन जो मंलवार को प्रदेश सरकार के मंत्री ने के सामने हुआ वह शायद ही पहली बार हुआ है। कामर्स सेक्सन बंद होने से छात्रों ने मंत्री का घेराव किया। यह देख आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। डीएम ने जल्द मामले को सुलझाने के लिए आश्वासन दिया है।

दरअसल प्रदेश के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर पराग डेयरी में नए संयंत्र का भूमि पूजन करने को आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद वे जा रहे थे तभी नौबस्ता थाना क्षेत्र के ई ब्लाक में स्थित मदर टेरेसा स्कूल की छात्र-छात्राएं वहां पंहुच गयीं। मंत्री से स्कूल में कामर्स सेक्सन बंद करने की शिकायत की। छात्रों का कहना है कि 11वीं तक यहां पढ़ा अब 12वीं में कहां जाए। स्कूल के अचानक इस फैसले से हम लोगों का भविष्य अधर में लटक गया है। यह देख आलाधिकारियों के हाथ पाव फूल गए लेकिन जब तक उन्हे कुछ समझ में आता तब तक छात्रों ने मंत्री से सब कुछ बयां कर दिया। मंत्री ने डीएम कौशलराज शर्मा को बुलाते हुए तत्काल छात्रों की समस्या हल करने का निर्देश दिया। यही नहीं छात्रों ने मंत्री से मिलने से पहले स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। डीएम ने बताया कि जल्द ही छात्रों की समस्या को जांच कराकर दूर करने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।