• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पासी सम्मेलन में गरजे नरेश अग्रवाल

Posted on: Sun, 13, Nov 2016 4:22 PM (IST)
पासी सम्मेलन में गरजे नरेश अग्रवाल

हरदोई: (प्रदीप सोनी) जनपद के कद्दावर नेता व समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद ने शहर में श्रवण देवी मन्दिर के प्रांगण में पासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। हजारों की तादात में पासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। मंच पर पहुचे राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल व उनके बेटे सूबे के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू अग्रवाल न कहा कि हिन्दुस्तान का गरीब कालाधन रख ही नहीं सकता, पीएम नोट बन्द करने का फैसला तत्काल हटाएं।

पीएम ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी। यह भी कहा की इंदिरा गांधी ने भी ऐसा किया था उसका परिणाम देख लिया। अब मोदी को जनता उखाड़ फेकेगी। उन्होंने कहा फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस पर किया तीखा वार किया, मायावती को दलितों का सौदागर बताया। कांग्रेस के गाँव गाव करजा माफी के फ़ार्म भरवाने को धोखा करार दिया। सूबे में सिर्फ समाजवादी पार्टी पे ही अपने सभी वादों को पूरा किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण