• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम

Posted on: Sat, 20, Apr 2024 4:08 PM (IST)
बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम

बस्ती, यूपी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। हाई स्कूल में हाजी मो. आमीन इटंर काँलेज हरैया की खुशी त्रिपाठी ने हाईस्कूल में 97.17 प्रतिशत तथा इटरमीडिएट मे अंगद सिह गजाधर सिह इटर काँलेज के दीपक मौर्य तथा श्री रामसुबाष चौधरी इ.का. चैसर, बस्ती की जया पाठक ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। खुशी त्रिपाठी को यूपी में 8 वां मिला जबकि डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र कृष्णा कुंज की नूपुर पाण्डेय ने हाईस्कूल में प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया। पूर्व की भांति इस बार भी शिक्षा क्षेत्र में हरैया तहसील के छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया है। इन छात्रों को लोग बधाइयां व शुभकामनायें दे रहे हैं। बता दें कि हाई स्कूल के 42 हजार 166 व इंटर मीडिएट के 36 हजार 711 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला