• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हवाला के तहत पकड़े गये 85 लाख में 50 लाख दरोगा डकार गया

Posted on: Tue, 09, Apr 2024 6:27 PM (IST)
हवाला के तहत पकड़े गये 85 लाख में 50 लाख दरोगा डकार गया

गोरखपुर, उ.प्र.। योगी सरकार की सख्ती के चलते गुण्डा माफिया जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। लेकिन पुलिस खुद यह जिम्मेदारी संभालने लगी है। ताजा मामला हैरान करने वाला है। जहां दरोगा ने चेकिंग के दौरान पकड़ी गई नगदी से 50 लाख डकार लिया। बताया गया जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने हवाला का 85 लाख रूपया पकड़ा।

बरामद की गई रकम को खजाने में जमा करने की बजाय 50 लाख दरोगा खुद ही डकार गया। इस मामले में एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेन्ड कर दिया है। आरोपी का नाम आलोक सिंह है वह बेनीगंज चौकी पर तैनात है। पता चला है गोरखपुर के बेनीगंज क्षेत्र में बीते रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने हवाला के 85 लाख रुपये पकडा था। आरोप है कि दारोगा ने 50 लाख रुपये की हेराफेरी करने के बाद शेष रुपये लौटा दिए थें। बताया जा रहा है कि हवाला वाले के पास कुल 85 लाख की रकम थी। ऐसे में जब युवक ने बाकी बचे रुपये की मांग की तो दरोगा ने एनकाउंटर की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया था।

इसके बाद नवीन श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाने पर जब पुलिस ने दरोगा के घर छापा मारा तो वहां से उनको 44 लाख रुपए बरामद हुए। इस खबर ने पुलिस विभाग में हलचल तेज कर दी थी। अब इसी मामले में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है। मामले की एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई जांच कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा और साथी पर मुकदमा लिखा जा सकता है। इस दौरान मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि, “क्योंकि हवाला के रुपये पकड़े जाने की शिकायत किसी ने नहीं की इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। साथ ही रुपये पकड़कर हेराफेरी व आरोपित को छोड़ने की जांच कराई जा रही है।”




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।