• Subscribe Us

logo
15 मई 2024
15 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हाईटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, जिंदा जल गये 4 लोग

Posted on: Mon, 11, Mar 2024 4:57 PM (IST)
हाईटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, जिंदा जल गये 4 लोग

यूपी डेस्कः गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई जिसमें 4 लोग जिंदा जलकर मर गये। हालांकि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। बस में कुल 50 बाराती सवार थे, 4 के शव निकाले गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया। डीएम आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

पता चला है बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी। सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए मेन रोड की जगह शॉर्टकट से जा रहे थे। इस बीच, महाहर गांव के पास पहुंचते ही चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा। इसके बाद बस धू-धू करके जलने लगी। कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई। किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बस में सवार कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है।

एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि कहीं न कहीं प्रशासनिक और बिजली विभाग की फेल्योर है। मेले की वजह से डाइवर्जन हुआ है। हर साल मेला लगता है। इस लिए डाइवर्जन किया गया। हम और डीएम सर आए थे। जायज लिया था। मेले की वजह से यह तय हुआ था कि मेले तक कौन कौन से वाहन जाएंगे। तार नीचे रहने के कारण हादसा हुआ। तार नीचे था विजली विभाग ने समय रहते देख लिया होता तो ये हादसा नहीं होता। सीएम योगी ने मृतक के परिजनों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने की बात कही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।