• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घरेलू विवाद में पत्नी का पक्ष लेने से नाराज बेटे ने मां बाप को फावड़े से काट डाला

Posted on: Thu, 02, Nov 2023 9:24 PM (IST)
घरेलू विवाद में पत्नी का पक्ष लेने से नाराज बेटे ने मां बाप को फावड़े से काट डाला

अयोध्या, ब्यूरो, उ.प्र.। करवाचौथ पर पति की गैर मौजूदगी में पूजा करने से नाराज पति ने पत्नी से झगड़ा कर लिया। इसमें मां बाप ने पत्नी का पक्ष ले लिया। नाराज बेटे ने सोते समय फावड़े से काटकर अपने मां बाप को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। घटना इनायत नगर थाना क्षेत्र के सागर पट्टी पंधिला गांव की है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपति का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर हत्यारे बेटे बालेंद्र मणि तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि मणि तिवारी की पत्नी बीते बुधवार को करवा चौथ व्रत थी। देर रात करीब 8ः30 बजे पूजा कार्यक्रम सुनिश्चित था। उधर चांद का दीदार करने के बाद बालेंद्र की पत्नी ने फोन किया कि जल्दी आ जाइए, पूजा का समय निकल जा रहा है।

किंतु बालेंद्र ने घर विलंब से पहुंचने की बात कही। इसके बाद बालेंद्र की पत्नी प्रतिमा व उसके छोटे भाई प्रवेश मणि तिवारी की पत्नी प्रीति तिवारी ने करवा चौथ व्रत का पूजन करते हुए पानी पी लिया था। देर रात बालेंद्र घर वापस लौटा तो पता चला की पत्नी ने पूजा कर लिया है। वह आग बबूला हो गया और पत्नी से झगड़ने हुए मारने पीटने लगा लगा। बालेंद्र मणि तिवारी के पिता राजमणि तिवारी और माता सरोज कुमारी ने हस्तक्षेप किया और झगड़ा शांत कराया। किंतु बालेंद्र मणि गुस्से में धमकी देते हुए घर छोड़कर कहीं चला गया। इसके बाद उसकी पत्नी तथा छोटेभाई प्रवेश मणि तिवारी अपने परिवार के साथ घर का मुख्य दरवाजा बंद कर अंदर सो गए।

जबकि वृद्ध माता-पिता बरामदे में ही सोए हुए थे। रात्रि करीब 11ः30 बजे बालेंद्र एक फावड़ा लेकर घर पहुंच गया और बरामदे में सोए अपने पिता 60 वर्षीय राजमणि तिवारी पर पर फावड़ा से वार करना शुरू कर दिया। माता सरोज कुमारी जब तक चीखती चिल्लाती तब तक बालेंद्र ने उन्हें भी फावड़े से मार कर गिरा दिया। चीख पुकार सुनकर घर के लोग जब तक बाहर निकलते तब तक वारदात को अंजाम देकर बालेंद्र मौके से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल दंपति को इलाज के लिए सीएचसी हैरिंगटनगंज पहुंचाया। हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने घायल दंपति को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, इनायत नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इनायत नगर पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे प्रवेश मणि तिवारी की तहरीर पर आरोपी बेटे बालेंद्र मणि तिवारी के खिलाफ धारा 302, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कलयुगी बेटे बालेंद्रमणि तिवारी को उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार करते हुए उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया है। पता चला है कि बालेंद्र हैरिंग्टनगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर रखकर पान की दुकान चलाता था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट