• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में फिर हो सकती है बड़ी घटना, प्रशासन की अक्षमता आ रही सामने

Posted on: Sun, 22, Oct 2023 9:37 PM (IST)
देवरिया में फिर हो सकती है बड़ी घटना, प्रशासन की अक्षमता आ रही सामने

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास स्थित रामा बाबू के बगीचे से पश्चिम विवादित स्थल पर तनाव व्याप्त है। कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में कोतवाल डी के मिश्रा ने रविवार को कहा कि रेवेन्यू विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। अकेले पुलिस क्या कर सकती है ?

मतलब साफ है कि रुद्रपुर की इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले में ठोस निरोधक कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामला यह है कि मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय ओम नारायण राव, अधिवक्ता, दीवानी न्यायालय देवरिया की भूमि विवादित स्थल पर है। आरोप है कि दबंग एवं अपराधी किस्म के विरोधी पक्ष द्वारा मंजू देवी की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और जब मंजू देवी द्वारा अपने भूमि पर निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है तो विपक्षीगण गुंडई करके निर्माण करने से रोक रहे हैं।

यहां यह उल्लेख करना उचित प्रतीत होता है कि मंजू देवी ने बीते 10 अक्टूबर, 14 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर को जिले के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर के कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मामले में लापरवाही बरती जा रही है। इस संबंध में मंजू देवी के पुत्र संजय राव ने जो काफी भयभीत हैं का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही एवं अक्षमता के चलते आज से करीब 20 दिन पहले जिले के रुद्रपुर में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई थी।

जिला प्रशासन उस घटना से कोई सबक नहीं ले रहा है और हो सकता है कि इस मामले में भी रुद्रपुर हत्याकांड जैसे घटना को दोहरा दिया जाए। उक्त प्रकरण के संबंध में एसडीएम सदर ने रविवार को इस संवाददाता से समस्त प्रकरण को जानने समझने के बाद कहा कि मैं मामले में वैधानिक कार्रवाई करवाता हूं। अब देखना है कि देवरिया सदर एसडीएम इस मामले में कोई ठोस कानूनी कार्रवाई करवा कर अधिवक्ता की बेवा पत्नी मंजू राव को कानूनी मदद प्रदान करते हैं या मामले को ठंडा बस्ती में डाल देते हैं। Big incident may happen again in Deoria, inefficiency of administration is coming to the fore




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार