• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन लाइसेंसी असलहों में तीसरा 13 दिसम्बर तक जमा करना होगा

Posted on: Sun, 28, Jun 2020 5:37 PM (IST)
तीन लाइसेंसी असलहों में तीसरा 13 दिसम्बर तक जमा करना होगा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) असलहा प्रेमियो के लिए यह खबर झटका देने वाली है जिसमे रायबरेली की डीएम ने केवल केवल दो अस्त्रो को रखने का आदेश जारी किया है। शासन से मिले निर्देशो के अनुपालन के तहत यह आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जो आदेश जारी किया वह खासकर उन लाइसेंसधारी शस्त्र मालिकों के लिए है, जो तीन असलहे रखते हैं। इसमें कहा गया है कि हर हाल में तीसरा असलहा 13 दिसबंर तक जमा कर दिया जाए और इस आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि हर शस्त्र धारक 29 जून तक अपने लाइसेंस का यूआइ नंबर राष्ट्रीय डाटा बेस पर दर्ज करा दें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया