• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

साढ़े तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Posted on: Thu, 09, Apr 2020 8:32 AM (IST)
साढ़े तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) लगभग एक माह पहले कस्बे के हरिओम ईंट भट्ठे पर साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि परिवादी द्वारा 19 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसमें बताया कि उसके साथ मजदूरी करने वाला एक युवक राजू 16 मार्च को उसकी साढ़े तीन वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर खेतों की तरफ ले गया जहाँ वह बच्ची से दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस तब से आरोपी की तलाश में थी।

थाना प्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद यंही पर किसी के घर एक दिन रुका उसके बाद सूरतगढ़ रुका और सुबह वह मोहनगढ़ गया और वहा के सुथार मंडी के चक 15 पीडी में मजदूरी करने लग गया। यंहा से आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था लेकिन लोक डाउन के चलते वह जैसलमेर जिले में ही रुक गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का असली नाम सुधीर कुमार पुत्र रामविलास जाति कोरिकमल है तथा यूपी के कन्नौज जिले के छिबराऊ कस्बे का मूलनिवासी है।

आरोपी यूपी में चार साल पहले अपने चाचा से लड़ाई करके यंहा भाग आया था। वह काफी समय से गोलूवाला के हरिओम ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। आरोपी यंहा पर नाम बदलकर रह रहा था। अभी कुछ दिनों से वह जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में चने की कटाई का कार्य कर रहा था। पुलिस को इस बारे मे जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मोहनगढ़ पहुंची तथा कटाई का कार्य कर रहे आरोपी राजू उर्फ सुधीर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अपने पास मोबाइल वगैरह भी नहीं रखता था ऐसे में पुलिस के लिए ये कार्य चुनौती पूर्ण बन गया लेकिन तकनीकी सहायता से पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने यंहा रहकर यंहा के सिहागान वास की आईडी कार्ड भी बनवा ली। पुलिस की इस टीम में एसएचओ बिशन सहाय, हेडकांस्टेबल शंकरलाल, कांस्टेबल महेंद्र, कृपालराम, संदीप तथा विष्णुदत्त शामिल थे। इस प्रकरण में कांस्टेबल महेन्द्र व विष्णुदत्त की विशेष भूमिका रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट